पूर्व मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ी.. इंदौर में भर्ती

उज्जैन।  पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें और उनकी धर्मपत्नी को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व मंत्री के परिवार के और भी सदस्य बीमार है। देखिए पूरी खबर। 

पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन लॉकडाउन के दौरान काफी सेवा कार्य किए। इसके बाद भी लगातार वे कोरोना काल में सक्रियता दिखाते रहे। इस दौरान उनकी शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। उनमें बुखार और कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई।  हालांकि सोनोग्राफी में उनके लंग्स में थोड़ा इन्फेक्शन आया है। ऐसी ही तकलीफ उनकी धर्मपत्नी को भी होने के बाद दोनों को इंदौर के बांबे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है 

चिकित्सकों के मुताबिक पूर्व मंत्री पारस जैन और उनके परिवार के सभी सदस्यों की स्थिति ठीक है । हालांकि थोड़ा इंफेक्शन होने की वजह से उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में दाखिल किया गया है । पूर्व ऊर्जा मंत्री पारस जैन के सुपुत्र भी बीमार है । उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक पूर्व मंत्री लगातार पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता बनाए हुए थे । इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। परिवार के सदस्यों ने पूरे हालातों को सामान्य बताया है। 

Leave a Reply

error: