रतलाम। रतलाम एसपी गौरव तिवारी की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया है। स्प्रिट से तैयार की जाने वाली नकली शराब की एक फैक्ट्री पकड़ाई है। यह फैक्ट्री बिलपांक थाना क्षेत्र में संचालित हो रही थी।
रतलाम जिले में भी नकली शराब से कुछ लोगों की मौत का मामला विगत माह सामने आया था। इसके बाद से ही पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा लगातार शराब माफियाओं पर नकेल कसी जाती रही है । इसी कड़ी में रतलाम एसपी गौरव तिवारी को सूचना मिली थी कि बिलपांक थाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित हो रही है नकली शराब की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की गई तो पता चला कि इसमें उज्जैन और रतलाम जिले के बदमाश शामिल है। इसके बाद पुलिस ने लाल जी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि खाचरोद का अंकुश जायसवाल और उसका 1 साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से 23 हजार से ज्यादा क्वार्टर जप्त किए हैं जो कि यूरिया, स्प्रिट और अन्य सामग्री से बनाए गए थे। यह नकली शराब बाजार में आ जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी बताया कि पूरे मामले में अभी जांच चल रही है। इस मामले में आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा लगातार गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सफलता मिली है । इस सफलता को मध्य प्रदेश सरकार सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने भी काफी सराहा है।