उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद द्वारा रासायनिक खाद की हेराफेरी के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन के आधार पर जिला विपणन संघ के गोदाम प्रभारी मोहन निगम, मुकादम नाहरू खां व वाजिद खां को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। जिला विपणन अधिकारी को उक्त तीनों कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने एवं उसकी प्रतिलिपि कलेक्टर कार्यालय को भेजने के भी निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद द्वारा प्रतिवेदित किया गया था कि गोदाम प्रभारी मोहन निगम रासायनिक खाद वितरण नहीं करते हैं व गोदाम पर ताला लगाकर एवं मोबाइल बन्द कर कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहते हैं। नायब तहसीलदार खाचरौद द्वारा गोदाम में रखी रासायनिक खाद का भौतिक सत्यापन करने पर 362.07 मैट्रिक टन यूरिया, 367.5 मैट्रिक टन डीएपी एवं 287.35 मैट्रिक टन 12/32/16 रासायनिक खाद कम पाई गई। प्रथम दृष्ट्या गोदाम प्रभारी एवं अन्य दोनों कर्मचारी इसके जिम्मेदार पाये गये और इन्हें निलम्बित करते हुए इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं।