कृषि मंत्री को आया गुस्सा.. रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

देवास।  शिवराज सरकार के सबसे सक्रिय मंत्रियों में शामिल कृषि मंत्री कमल पटेल को उस समय गुस्सा आ गया, जब ओवरलोड चल रहे रेत के डंपर ने दुर्घटना कर एक परिवार के सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। संवेदनशील मंत्री ने सबसे पहले पीड़ित परिवार को खुद अस्पताल भिजवाया। इसके बाद अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए, जिसके बाद देवास जिले के कई थानों में अवैध रूप से दौड़ रहे माफियाओं के डंपर पकड़े जा रहे हैं। बागली पुलिस ने लगभग 8 डंपरों को पकड़ा है। 

 कृषि मंत्री कमल पटेल का गुरुवार को देवास जिले के चापड़ा में कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने गए कृषि मंत्री जब सड़क मार्ग से गुजर रहे थे, उस समय एक परिवार डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

संवेदनशील मंत्री कमल पटेल ने सबसे पहले पीड़ित परिवार को गाड़ी में बिठा कर अस्पताल भिजवाया, जिसके बाद वहां से रवाना हुए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन आईजी राकेश कुमार गुप्ता, देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह सहित प्रशासनिक और खनिज विभाग के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से फोन लगाकर ओवरलोड चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए ।

कृषि मंत्री के निर्देश के बाद देवास जिले में ताबड़तोड़ मुहिम शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बागली पुलिस ने 8 डंपरों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने डंपर चालक और डंपर के मालिक के खिलाफ खनिज की धाराओं के साथ-साथ चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया है। सभी आरोपियों को हवालात की हवा खिला दी गई है।

गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल माफियाओं के खिलाफ शिवराज सरकार का सबसे बड़ा चेहरा है। वे सीधे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी और कार्रवाई करने की चेतावनी को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं ।

इस बार उन्होंने खनिज माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोल रखा है । पूर्व में भी खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कई बार उनके द्वारा निर्देश जारी कर चुके हैं।

Leave a Reply

error: