उज्जैन में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ाई..

उज्जैन।  उज्जैन के उंडासा क्षेत्र में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी है । खाद्य विभाग और पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान नकली मावा भी जप्त किया गया है। 

उज्जैन के दौलतगंज इलाके में रहने वाले व्यापारी की उंडासा में फैक्ट्री थी। यह फैक्ट्री नकली घी और मावा बना रही थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल की सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान और एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने छापामार कार्रवाई करते हुए नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है । इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है । बताया जाता है कि उज्जैन जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से शांतिदूत योजना शुरू की थी। इस योजना के जरिए सूचना मिलने के बाद नकली घी की फैक्ट्री को पकड़ा गया है।  

Leave a Reply

error: