सबसे बड़ी खबर उज्जैन में कर्फ्यू लगेगा

उज्जैन।  उज्जैन की शुक्रवार की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। उज्जैन में भी कर्फ्यू लगेगा।

प्रशासनिक अधिकारियों और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगने वाला है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। अभी टाइमिंग का पता नहीं चल पाया है लेकिन यह माना जा रहा है कि रात्रि 9:00 या 10:00 बजे से कर्फ्यू लग सकता है जो सुबह 6:00 बजे तक जारी रहने की संभावना है ।फिलहाल अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से कुछ भी औपचारिक जानकारी नहीं दी जा रही है । हालांकि यह जरूर बताया जा रहा है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू लग सकता है । गौरतलब है कि उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्ती दिखाई जा रही है।

Leave a Reply

error: