उज्जैन पुलिस ने तोड़ा अड़ीबाज का मकान

उज्जैन।  उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन मे नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आदतन अपराधी एवं गुणों के विरुद्ध अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ा अभियान प्रारंभ किया है जिसमें अब तक कई गुंडों एवं आदतन अपराधियों के अवैध कब्जों को हटाया गया है ।

शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। आज दिनांक 21 नवंबर को थाना महाकाल के अंतर्गत अन्ना उर्फ तोतला जिसके विरुद्ध 27 अपराध मारपीट, हत्या का प्रयास ,अड़ीबाजी ,जुआ सट्टा के विभिन्न मामले दर्ज है। जिसके द्वारा शासकीय नाले पर अवैध कब्जा किया गया था। उसका अवैध अतिक्रमण हटवाया गया है। थाना नानाखेड़ा के अंतर्गत गुलमोहर कॉलोनी में शंकरलाल के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया है शंकर लाल के विरुद्ध कुल 23 मामले दर्ज है। पूर्व में जिला बदर भी किया जा चुका है । उसके विरुद्ध मारपीट, अवैध शराब बेचना एवं अन्य मामले पंजीबद्ध है। शंकरलाल अवैध शराब बेचने का तस्करी करने का आदी है। तथा शंकरलाल ने ही उज्जैन में झिंजर बेचने की शुरुआत की थी। आज शंकरलाल बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

Leave a Reply

error: