अलखनंदा में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 12 गिरफ्तार

 उज्जैन।  फ्रीगंज के पाॅश कॉलोनी अलखनंदानगर से सेक्स रैकेट पकड़ाया है। इस मामले में 7 महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह का सरगना खुद को कैटरीन का संचालक बताता है ।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल को देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद इस पूरे मामले में टीम बनाकर कार्रवाई की गई । डीएसपी सोनू परमार के मुताबिक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से अधिकांश उज्जैन के रहने वाले हैं । सभी महिलाएं भी उज्जैन की रहने वाली है। बताया जाता है कि अलकनंदा नगर में 2 महीने पहले मकान किराए पर लिया गया था। इसके बाद से ही यहां संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। डीएसपी सोनू परमार के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है । 

आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्रियां भी जब्त की है। बताया जाता है कि पुलिस खुद ग्राहक बनकर मौके पर पहुंची थी। इसके बाद पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। इस मामले में पुलिस सभी लोगों की अलग-अलग प्रोफाइल जांच रही है।

 

Leave a Reply

error: