आखिरकार मिर्ची में निकली मिलावट देखिए मिलावटखोरों का अंजाम

उज्जैन। जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशाशन द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है । कलेक्टर श्री श्री आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , ए एसपी श्री अमरेंद्र सिंह एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज गढ़कालिका क्षेत्र में स्थित आयुष पिसाई केंद्र पर अचानक छापामार कार्रवाई की गई थी। यहां पर जांच में पाया गया कि घटिया किस्म की मिर्ची को पीस करके उसको बाजार में भेजा जा रहा था । मौके पर 650 किलो हल्की मिर्ची तथा 300 किलो अन्य रा मटेरियल जप्त किया गया । खाद्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि मिर्ची का स्टाक आदि भी मेंटेन नहीं किया जा रहा है ।खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मौके पर खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर रा – मटेरियल की जब्ती करते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की गई । जब सैंपल का परिणाम आया तो अधिकारी भी चौंक गए, मिर्ची में मिलावट की जा रही थी । मिर्ची के साथ जो पाउडर पाया गया है वह एक प्रकार का खनिज पाउडर निकला। 

 फैक्ट्री का अवैध निर्माण तोड़ा

गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के साथ-साथ नगर निगम में फैक्ट्री का अवैध निर्माण तोड़ दिया। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने मिलावटखोरों के खिलाफ एक अभियान चला रखा है इसी कड़ी में 2500000 रुपए से ज्यादा का मिलावटी सामान जप्त हो चुका है। इसमें नकली घी ,मिर्च पाउडर सहित मावा और अन्य सामान शामिल है । पूर्व में यह खाद्य सामग्री लोगों के लिए जहर बनकर परोसी जा रही थी लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। 

मिलावट खोर हो जाएं सावधान

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर मिलावटखोरों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अभी भी मिलावट खोर बाज नहीं आए तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग , खाद्य विभाग और नगर निगम संयुक्त रूप से अभियान चला रहा है उससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 

Leave a Reply

error: