उज्जैन कलेक्टर के प्रयासों से अमेजॉन पर बिकेगा उज्जैन का माल

उज्जैन।  उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के प्रयासों से अब उज्जैन के भेरूगढ़ की प्रसिद्ध प्रिंटेड कपड़े की सामग्रियां अमेजॉन पर बेची जाएगी। यह प्रयास सैकड़ों परिवारों और हजारों कारीगरों के लिए वरदान साबित होगा। 

आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी अपना सारा काम कार्यालयों में निपटाने में लगे रहते हैं लेकिन उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कार्यालय के साथ-साथ फील्ड में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।  बुधवार को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भैरवगढ़ क्षेत्र में पहुंचे और वहां पर छपाई कारखाने देखें।

गौरतलब है कि उज्जैन के भेरूगढ़ प्रिंट देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक मशहूर है। यहां की कारीगरी के देश भर में दीवाने हैं लेकिन कारीगरों को अपना माल बेचने के लिए उचित प्लेटफार्म मुहैया नहीं हो पा रहा था। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जब उनकी परिस्थिति को देखा तो तुरंत अमेजॉन में उनकी लिस्टिंग कराने की कार्रवाई शुरू करा दी।  बुधवार को ही अमेेजॉन पर भेरूगढ़ प्रिंट की लिस्टिंग भी हो गई है । अब दो-तीन दिनों में भेरूगढ़ प्रिंट का माल अमेेजॉन पर बिकेगा और देशभर में इसकी डिमांड बढ़ेगी। इससे उज्जैन का नाम ही नहीं होगा बल्कि यहां के कारीगरों को भी उचित मुनाफा होगा। आत्मनिर्भर भारत की ओर यह उज्जैन कलेक्टर के प्रयासों से एक कदम आगे बढ़ा है।

नवादा का सचिव निपटा. ..

उज्जैन कलेक्टर भेरूगढ़ नवादा पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने उनसे पेयजल सप्लाई की शिकायत की है कि पानी की मोटर जल जाने की वजह से पेयजल सप्लाई प्रभावित हो रही थी। इसके बाद उज्जैन कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की तो पता चला कि गांव का सचिव कई दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में कदम नहीं रखता है। इसके बाद कलेक्टर ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उज्जैन कलेक्टर सप्ताह के 1 दिन ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को भी मौके पर जाकर निपटाते हैं।

 

Leave a Reply

error: