उज्जैन: मकान तोड़ने की सूची में 40 गुंडों के नाम!

उज्जैन।  उज्जैन पुलिस गुंडों के मकान के साथ-साथ उनकी कमर भी तोड़ रही है। पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहा तो आने वाले दिनों में 3 दर्जन से ज्यादा गुंडों के मकान और धराशाई होंगे। बुधवार को दो बदमाशों के मकान पर बुलडोजर चलाया गया।

उज्जैन पुलिस के गुंडा अभियान से बदमाशों में दहशत का माहौल बन गया है । बुधवार को उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दो बदमाशों के मकान पर बुलडोजर चला। सबसे पहली कार्रवाई पवासा थाना क्षेत्र में रोहित जूनवाल नामक बदमाश के मकान पर हुई । रोहित पर शराब तस्करी सहित 11 मामले पंजीबद्ध थे । आरोपी साल 2020 में ही तीन गंभीर अपराध को अंजाम चुका था । आरोपी रोहित के खिलाफ लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी।  इसी के चलते पुलिस ने बुधवार को रोहित के मकान पर बुलडोजर चला दिया। पंवासा क्षेत्र में रोहित ने 2 मंजिला आलीशान मकान बनाया था जिसे पुलिस ने जमींदोज कर दिया।

इसके बाद दूसरी कार्रवाई नीलगंगा थाना क्षेत्र में हुई। नीलगंगा इलाके में रहने वाले कुख्यात बदमाश गोविंद के मकान पर बुलडोजर चलाया गया । इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। गोविंद के खिलाफ भी कुई मामले थाने में दर्ज है । पुलिस के मुताबिक अभी अभियान और तेज किया जाएगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिन बदमाशों के मकानों पर पुलिस की नजर है, ऐसी सूची में 40 गुंडों के नाम शामिल है। गौरतलब है कि उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर कई कुख्यात बदमाशों के मकानों पर बुलडोजर चल चुका है। 

पुलिस के इस अभियान से गुंडों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि पुलिस ने कार्रवाई को लेकर पूरी सूची तैयार कर रखी है । यह भी तय कर लिया गया है कि कब किस गुंडे का मकान तोड़ा जाना है ? अधिकारियों द्वारा अपराधों के आधार पर पूरी सूची तैयार की गई है। इस सूची में ग्रामीण इलाके के बदमाशों के नाम भी शामिल है

 

 

error: