गंभीर डेम में चल रही नाव को पकड़ा एसडीआरएफ ने

उज्जैन।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर उज्जैन जिले में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ-साथ होमगार्ड तथा एसडीआरएफ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सोमवार को एसडीआरएफ टीम की मदद से गंभीर नदी से दो नाव जप्त की गई। 

बड़नगर एसडीएम को सूचना मिली थी कि गंभीर नदी में अवैध रूप से नाव चलाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना एसडीएम की ओर से खनिज विभाग को दी गई। खनिज विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की । इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को नाव जप्त करने के लिए बुलाया गया । एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर पुष्पेंद्र त्यागी के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया। जब एसडीआरएफ की टीम नाव लेकर गंभीर नदी में उतरी तो वहां से दो नाव जप्त की गई। इसके अलावा रेत माफिया ने एक नाव नदी में डूबा दी। उज्जैन जिले में माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसमें अन्य विभागों के साथ-साथ होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। वर्तमान में एसडीआरएफ टीम का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट द्वारा किया जा रहा है । श्री जाट के पास होमगार्ड का भी चार्ज है ।

Leave a Reply

error: