देवास। माफियाओं के खिलाफ अभियान के मामले में देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह मध्यप्रदेश में नंबर वन पर दिखाई दे रहे हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं ट्वीट कर देवास जिले को कार्रवाई के लिए बधाई दी है।
उज्जैन संभाग के देवास जिले को माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने और अपराधों की रोकथाम के मामले में आंकड़ों की नजर से नंबर वन स्थान मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अपराध की रोकथाम तथा नाबालिक पर हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई की जा रही है ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर देवास पुलिस को बधाई दी है । इस बधाई के सबसे ज्यादा हकदार देवास एसपी और आईपीएस अधिकारी डॉ शिव दयाल सिंह है।
जनता एसपी है डाॅ शिव दयाल सिंह
आईपीएस अधिकारी डाॅ शिवदयाल सिंह को जनता का एसपी कहा जाता है। जनता के बीच बैठकर जनता की समस्या सुनकर और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से वे देवास जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी लोकप्रिय हो गए हैं। उन्हें जनता एसपी कह कर संबोधित किया जाता है।
सिंहस्थ महापर्व में कार्यशैली देखकर प्रभावित हुए थे गृहमंत्री
सिंहस्थ महापर्व के दौरान आईपीएस अधिकारी डॉ शिवदयाल सिंह ने उज्जैन यातायात प्रबंधन का पूरा काम संभाल रखा था इस दौरान उनकी कार्यशैली देखकर तत्कालीन गृहमंत्री और उज्जैन के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह भी काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद से उन्हें लगातार जिम्मेदार पदों की कमान सौंपी जा रही है।