माफिया मुक्त मध्य प्रदेश: देवास के इस अभियान की प्रदेश भर में हो रही है प्रशंसा

देवास। माफिया के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार अभियान चला रही है इसी के तहत देवास जिले में जो कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने अभियान चला रखा है,  उसकी प्रशंसा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है। रविवार को भी प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में 25 लाख रुपए कीमत के वाहन उन लोगों को सौंपे गए जो वाहन स्वामी होकर भी गाड़ी के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में माफिया मुक्ति हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के नेतृत्व में भूमाफिया, रेत माफिया, सूदखोर और मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में औद्योगिक थाना क्षेत्र देवास वाहन सुपुर्दगी के लिए कैंप लगाया गया।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सूदखोरी के मामले में कई लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है । इसके अलावा अभी भी विवेचना जारी है । पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पप्पू गिरी, शिवम धाकड़, अनिल दवे, संजय राव देशमुख को उनके वाहन सौंप दिए गए। इस दौरान देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला भी उपस्थित थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उक्त वाहन सूदखोरों के यहां अवैध रूप से बतौर जमानत रखे गए थे । पुलिस कप्तान के निर्देश पर इन वाहनों को जप्त किया गया और रविवार को माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार असली मालिकों को सौंप दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाई और पीड़ित लोगों को ताबड़तोड़ न्याय मिलने से इस अभियान की पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है।

आमतौर पर पुलिस अपनी कागजी खानापूर्ति करने के साथ-साथ मामले को न्यायालय में पहुंचा देती है, मगर देवास जिले में पीड़ित लोगों को पुलिस के माध्यम से जोरदार न्याय मिल रहा है । इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी काफी बढ़ रहा है। 

Leave a Reply

error: