उज्जैन। उज्जैन के 2 आईएएस अफसरों की वजह से कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है । आने वाले दिनों में इसका फायदा उज्जैन के सैकड़ों परिवारों को मिलेगा।
उज्जैन की भेरूगढ़ प्रिंट देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है । ऐसी स्थिति में भी भेरूगढ़ प्रिंट में लगे लोगों को काफी आर्थिक संकट का दौर से गुजरना पड़ रहा है। उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह और जिला पंचायत के सीईओ अंकित अस्थाना ने पिछले दिनों भेरूगढ़ प्रिंट की छपाई करने वाले कलाकारों की दुर्दशा को देखते हुए रणनीति तैयार की । इसी रणनीति के तहत जिला पंचायत के सीईओ आईएएस अफसर अंकित अस्थाना के प्रयासों से और उज्जैन कलेक्टर के मार्गदर्शन में भैरवगढ़ प्रिंट का नाम अब अमेजन पर चमक रहा है।
अमेजन के जरिए देश ही नहीं विदेशों के भी ग्राहक भैरवगढ़ प्रिंट की कलाकारी देख रहे हैं। इससे आने वाले समय में भैरवगढ़ प्रिंट के कलाकारों को काफी आर्थिक मदद मिल सकती है। यह कलाकारी काफी शानदार और मशहूर है लेकिन अभी तक स्व सहायता समूह और अन्य कलाकारों को बड़ा प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत के सीईओ एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया है। अब यह सामग्री अमेजॉन पर साफ दिखाई दे रही है।
इस संबंध में जब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि भैरवगढ़ प्रिंट से जुड़े लोग काफी मेहनती और उनके द्वारा तैयार की गई सामग्री लाजवाब है लेकिन उन्हें अभी तक सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा था। इसके लिए जिला पंचायत के सीईओ अंकित अस्थाना की मदद से अमेजन के जरिए एक नए प्लेटफार्म की शुरुआत की गई है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और भी कई प्लेटफार्म देखे जा रहे हैं, जहां पर भैरव गढ़ प्रिंट को उचित स्थान दिला सके। उन्होंने उज्जैन की मशहूर अन्य वस्तुओं को लेकर भी अलग-अलग प्लेटफार्म के बारे में रणनीति तैयार की जा रही है ताकि उज्जैन की आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाया जा सके और यहां के व्यापारियों की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी बन सके।