क्या 12000 में बदलेंगे स्मार्ट मीटर ? उज्जैन में विरोध..

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन को स्मार्ट बनाने की आड़ में लोगों को परेशानी भी किया जा रहा है । इसीकी बानगी शनिवार को श्री वीर नगर कॉलोनी में देखने को मिली। यहां पर एमपीईबी से जुड़े कुछ ठेका श्रमिक लोगों का मीटर बदलने के लिए पहुंच गए। जब क्षेत्रीय वासियों ने मीटर लगाने का विरोध किया तो तरह-तरह के बहाने बनाए जाने लगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वर्तमान समय में शहर की कई कालोनियों में हाल ही में मीटर बदले गए हैं । ऐसे में दोबारा मीटर बदलने की कार्यवाही शंका के दायरे में है। इलाके के लोगों ने बताया कि स्मार्ट मीटर से रीडिंग काफी आती है। इसके अलावा यदि वर्तमान में लगा मीटर खराब हो जाए तो उसे बदलवाने के लिए 1600 रूपए खर्च करने पड़ते हैं, जबकि स्मार्ट मीटर बदलवाने के लिए उपभोक्ता को लगभग ₹12000 खर्च करने पड़ेंगे। इस मामले को लेकर जब एमपीईबी एसी आशीष आचार्य से चर्चा की गई तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। श्री आचार्य ने कहा कि उन्हें इस स्मार्ट मीटर की कीमत की जानकारी नहीं है। अभी कोई मीटर खराब नहीं हुआ है इसलिए उनके पास मूल्य संबंधी कोई जानकारी नहीं है। जबकि सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में लगे मीटर से स्मार्ट मीटर की कीमत काफी ज्यादा है जो उपभोक्ता को भविष्य में परेशानी में डाल सकती है।
इस पूरे मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उनके द्वारा पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

error: