उज्जैन। उत्तर प्रदेश के सिवान से रहने वाले तीन युवक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वर्ना गाड़ी से गुजरात जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी गंभीर नदी के बीच से नदी में गिर गई। गाड़ी को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में तीनों युवकों के बचने की संभावना बेहद कम है। बताया जाता है कि गाड़ी में सवार तीनों युवक 30 से 35 वर्ष के बीच है और वे ग्वालियर में पदस्थ आईजी (एसएएफ) आईपीएस अधिकारी संतोष कुमार सिंह के परिचित है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री सिंह ने उज्जैन के पुलिस अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए कार नदी से बाहर निकालवाई। इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।