उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनाज माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद अब प्रदेश भर में बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है । इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सोमवार को अनाज की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों के मकान और गोदाम पर बुलडोजर चलवा दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बार-बार माफियाओं के खिलाफ अभियान को लेकर सख्त रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जहां पर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वहां पर अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अलावा कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई करने का आदेश भी जारी हुए हैं । इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह हाल ही में अनाज की कालाबाजारी करने वालों के मकान और गोदाम तथा ऑफिस पर बुलडोजर चलाया था । इसके बाद प्रदेश में उज्जैन दूसरे नंबर पर आ गया है । यहां पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर सोमवार सुबह कालाबाजारी करने वाले मनोज जैन के मकान पर बुलडोजर चला गया । इसके अलावा उद्योगपुरी के एक गोदाम पर भी तोड़ने की कार्रवाई की गई उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि गरीबों तक पहुंचने वाले अनाज की जो भी कालाबाजारी करेगा उसे नस्ते नाबूत कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि उज्जैन में माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई हुई है जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उज्जैन कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल की तारीफ की है।