महाशिवरात्रि महाचुनौती : क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आज

उज्जैन।   भगवान शिव का सबसे प्रिय पर्व महाशिवरात्रि आने वाला है.. यह महाशिवरात्रि उज्जैन के जिला प्रशासन के लिए महा चुनौती बनकर आ रही है.. कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव के बीच महाशिवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के साथ साथ महामारी को रोकने के उपाय करना आसान नहीं है.. इस बार महाशिवरात्रि को महा चुनौती मानकर देखा जा रहा है। 

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच महाराष्ट्र में तरह तरह के प्रतिबंधों की खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि प्रसिद्ध प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में देशभर के श्रद्धालु आते हैं। यहां पर महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए आते हैं।  महाशिवरात्रि पर्व पर एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ महामारी को रोकने के उपाय करना जिला प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह महाशिवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर पूरी रणनीति तैयार कर रहे हैं । इसी बीच क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि को होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी गाइडलाइन हो सकती है। इसके अलावा स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क आदि के उपयोग को लेकर कुछ और गाइडलाइन जारी हो सकती है । विशेष रूप से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास भी अभियान चलाया जा सकता है।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर समिति द्वारा प्री बुकिंग की जा सकती है ताकि एक ही समय पर एक साथ श्रद्धालुओं का जमावड़ा जमा न हो। उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा सभी श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था को सुनिश्चित की जाएगी लेकिन एक ही वक्त में अधिक श्रद्धालु मंदिर के आस पास एकत्रित ना हो इसके लिए प्री- बुकिंग का नया प्रयोग भी किया जा सकता है। 

Leave a Reply

error: