महाकालेश्वर मंदिर और मास्क को लेकर दो बड़े फैसले

उज्जैन।  महाकालेश्वर मंदिर और मास्क को लेकर दो बड़े फैसले गुरुवार को सामने आए । क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में उज्जैन कलेक्टर ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्री बुकिंग की व्यवस्था को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए है । शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी होने की भी संभावना है।  इसके अलावा सोमवार से मास्क को लेकर भी सख्ती दिखाई देगी।

गुरुवार को उज्जैन में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्री बुकिंग कराई जाएगी। यह बुकिंग सोमवार से शुरू हो जाएगी। महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराना होगी। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक जितने श्रद्धालु बुकिंग कराएंगे,  सभी को सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । हालांकि कुछ श्रद्धालुओं के लिए तत्काल दर्शन की व्यवस्था भी रहेगी, मगर असुविधा से बचने के लिए प्री बुकिंग कराना आवश्यक होगी। महाकाल मंदिर समिति द्वारा 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं की बुकिंग करने की संभावना है । इसका फायदा यह होगा कि सभी श्रद्धालु एक ही समय पर मंदिर में जमा नहीं होंगे। इसके अतिरिक्त कोरोना महामारी से भी बचाव हो जाएगा। महाकाल मंदिर समिति द्वारा आदेश को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । संभावना है कि शुक्रवार को विधिवत आदेश जारी हो जाएगा ।

इसके अतिरिक्त कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने एक बार फिर सोमवार से सख्ती करने को भी कहा है। इसका असर भी धरातल पर देखने को मिलेगा । विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ महाकालेश्वर मंदिर में भी मास्क पहनने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी जाएगी। प्रारंभिक तौर पर जुर्माने और मुकदमा दर्ज करने जैसी कार्रवाई नहीं होगी लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इसे भी लागू किया जा सकता है।

Leave a Reply

error: