उज्जैन। राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में चमत्कार की बात कोई नई नहीं है.. यहां पर माथा टेकने वाले को हमेशा मुंह मांगा फल मिला है.. राजाधिराज के दरबार में साक्षात भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है.. होलिका दहन के दौरान भी एक ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला जो फोटो के जरिए हमेशा के लिए कैमरे में कैद हो गया है।
राजाधिराज के दरबार में कभी पक्षी कलरव करते हुए ओम की आकृति बनाकर सभी को हतप्रभ कर देते हैं, तो कभी बाबा बर्फानी के कबूतर राजाधिराज महाकाल के शिखर पर दिखाई पड़ते हैं ।
इसके अलावा कई ऐसी प्राकृतिक आकृतियां राजाधिराज महाकाल के दरबार के आस पास हमेशा से सुर्खियां बटोरती रहती है, जब भी कोई आयोजन होता है । हाल ही में भगवान महाकाल के दरबार में होलिका दहन हुई। रविवार को होलिका दहन के दौरान एक ऐसी आकृति कैमरे में कैद हो गई जो हर कोई देख कर हतप्रभ है । होलिका दहन के दौरान निकलने वाली लपटों में ओम की आकृति दिखाई दे रही है। यह अपने आप में चमत्कारिक घटना से कम नहीं है।
यह चित्र फोटोग्राफर अंकित सेन द्वारा लिया गया है