आज की सबसे बड़ी खबर… आखिरकार उज्जैन lock-down की ओर

उज्जैन। आखिरकार कोरोना को लेकर लापरवाही ने जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि किस प्रकार लॉकडाउन लगाया जाए ? बुधवार को लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सुबह 11:30 बजे फैसला करने वाले हैं । उज्जैन में आंशिक लॉकडाउन लगना तय माना जा रहा है।

धार्मिक नगरी उज्जैन एक बार फिर मध्य प्रदेश के प्रमुख संक्रमित शहरों में शामिल हो गई है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में उज्जैन का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11:30 बजे प्रदेशभर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने वाले हैं । इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल होंगे । बैठक का प्रमुख उद्देश्य कोरोना के रोकथाम के उपाय करना है। इसी कड़ी में आंशिक लॉकडाउन लगने की खबरें भी सामने आ रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के आंशिक लॉकडाउन को हरी झंडी दे सकते हैं । इस संबंध में अधिकारियों से भी विचार विमर्श होने के बाद में अपना फैसला सुनाएंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिक संक्रमित शहरों के अधिकारियों से पहले चर्चा की जाएगी। इसके बाद आंशिक लॉकडाउन को लेकर विचार-विमर्श होगा ।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह कई दिनों से लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कोरोना को लेकर सतर्क रहें, मगर लापरवाही की तस्वीरें सभी स्थानों से सामने आ रही है । उज्जैन में पिछले कुछ दिनों में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है , अगर मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो 70 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।  इसके पहले भी 80 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।  ऐसी स्थिति में अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ शहरों में आंशिक लॉकडाउन का फैसला लेते हैं तो उज्जैन को लॉक डाउन की सूची में शामिल होना तय माना जा रहा है।

इस संबंध में जब प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद ही तय हो पाएगा कि किस प्रकार की बंदिश लगाई जा सकती है? हालांकि आंशिक लॉकडाउन में भी आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। 

Leave a Reply

error: