उज्जैन। उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का सिलसिला भी चल पड़ा है बुधवार को गोपाल मंदिर के प्रसिद्ध व्यापारी की माता का कोरोना से निधन हो गया। इसी प्रकार मंगलवार को बड़नगर के सेवानिवृत्त शिक्षक की भी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मौत की खबर सामने आ चुकी है।
उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा ही नहीं बढ़ रहा है बल्कि मौत का सिलसिला भी तेजी से चल पड़ा है। उज्जैन में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत भी हो रही है। गोपाल मंदिर के प्रसिद्ध व्यापारी की माता जी की फ्रीगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पीड़ित महिला की सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच हुई थी । इसके बाद उनके घर पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई थी। रात करीब 2:00 बजे निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। परिजनों के मुताबिक सुबह 10:30 बजे तक अंतिम संस्कार के लिए कोई वाहन अस्पताल नहीं पहुंच पाया था। पीड़ित महिला को कोरोना होने की वजह से परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए बॉडी भी नहीं दी गई। उज्जैन में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा आसमान छू रहा है । ऐसे में मरीजों की मौत के कारण और भी स्थिति चिंताजनक हो रही है।
हालांकि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह स्थिति पर लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। पूर्व में मौत का आंकड़ा 25% तक पहुंच गया था जो वर्तमान में 2 से 3% के आसपास है। हालांकि लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें ताकि आने वाले दिनों में एक बार फिर कोरोना को हराया जा सके।