उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत बेगम बाग कॉलोनी के कुछ मकानों को हटाया जाना तय हुआ था। इन मकान मालिकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठकर बेगम बाग कॉलोनी के मकानों को हटाने की तारीख तय कर दी है। देखिए रिपोर्ट।
धार्मिक नगरी उज्जैन को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकास कार्यों के जरिए और भी विकसित किया जा रहा है । इसी कड़ी में महाकालेश्वर मंदिर परिसर का भी विस्तारीकरण हो रहा है। इस विस्तारीकरण में बेगम बाग कॉलोनी के 100 से ज्यादा मकान चपेट में आ रहे हैं । उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने पूर्व में ही मकान हटाने को लेकर योजना बना ली थी। अब इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाना है । इसे लेकर तैयारियां चल रही है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर मकान हटाने की कार्रवाई को शुरू करने की योजना बनाई है। संभवतः 5 अप्रैल को मकान हटाने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक लगभग 160 मकानों को हटाया जाना है। इन मकान मालिकों को वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए स्थान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ मकान मालिकों ने स्वयं ही अपना मकान को हटाने की भी पेशकश शुरू कर दी थी। अब जिला प्रशासन द्वारा विधिवत रूप से 5 अप्रैल से मकानों को हटाया जाएगा।