उज्जैन। उज्जैन में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है, लेकिन कई लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं । ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस महकमा सख्त कार्रवाई कर रहा है। ऐसी ही एक कार्रवाई शनिवार रात भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई । भैरवगढ़ पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया जबकि दूल्हे के पिता फरार बताए जा रहे हैं । थाने में दो एफ आई आर दर्ज हुई है। देखिए पूरी खबर ।
वर्तमान में उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने विवाह समारोह से लेकर अन्य मांगलिक कार्य में जिला प्रशासन की अनुमति लिए जाने के निर्देश जारी कर रखे हैं । उज्जैन जिले में धारा 144 लागू है , जिसके तहत नियम का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शनिवार रात नायब तहसीलदार लोकेश चौहान को सूचना मिली थी कि भैरवगढ़ क्षेत्र में एक बारात निकल रही है। बारात में लगभग 200 लोग हैं और डीजे बजा कर सड़क से निकल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार और भैरवगढ़ थाना प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव दलबल साथ लेकर सूचना की तस्दीक करने पहुचें तो यह सूचना पूरी तरह सही निकली।
भैरवगढ़ क्षेत्र में एक डीजे के साथ धूमधाम से बारात निकल रही थी। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब अनुमति मांगी तो मेहमान और मेजबान बगले झांकने लगे । इसके बाद डीजे को जब्त कर लिया गया । भैरवगढ़ थाना प्रभारी के मुताबिक इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं । एक प्रकरण डीजे वाले के खिलाफ दर्ज करते हुए डीजे को ज़ब्त कर लिया है , जबकि दूसरा प्रकरण भैरव गढ़ दूल्हे के पिता के खिलाफ दर्ज किया गया है । दूल्हे के पिता कन्हैयालाल की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है । उज्जैन जिले में कोरोना काल में इस प्रकार की अब पहली कार्रवाई है।