उज्जैन। फ्रीगंज में एपीएम चेंबर के समीप हुए गोलीकांड के चार आरोपियों को माधवनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के नाम का खुलासा होने के बाद उनके परिजनों को बिठा लिया था। इसके बाद शनिवार को चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
उज्जैन में कोरोना के चलते लाॅक डाउन लगते ही गोली कांड हो गया था। इस गोलीकांड ने पुलिस को भी हैरत में डाल दिया। माधव नगर थाना पुलिस ने आयुष उर्फ बच्चा और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी आयुष उसके साथी गौरव सहित चार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बारे में जानकारी लगने के बाद पुलिस ने आरोपियों के बारे में पतारसी की । इसके बाद उनके परिजनों से पूछताछ की । इसी दबाव में चारों आरोपियों को सामने आना पड़ा। पुलिस ने शनिवार की रात चारों आरोपियों को पकड़ लिया है । आरोपियों से हथियार बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अलग-अलग संस्थान में पढ़ाई करते हैं। आरोपियों के परिवार वालों को भी इस बात की भनक नहीं लग पाई कि वे इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं । उल्लेखनीय गोलीकांड में महामृत्युंजय द्वार के समीप रहने वाला लोकेश उर्फ काजू गंभीर रूप से घायल हुआ था, उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। लोकेश की हालत स्थिर बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की औपचारिक गिरफ्तारी की खबर नहीं मिल पाई थी।