उज्जैन। उज्जैन में बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को होने वाले थे लेकिन लाॅक डाउन लगने की वजह से यह चुनाव खटाई में पड़ गए हैं । चुनाव को स्थगित किए जाने की औपचारिक घोषणा हो गई है।
उज्जैन में बार एसोसिएशन के चुनाव में 6 पद और 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 15 अप्रैल को मतदान होना था। उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक के लिए लाॅक डाउन लगा दिया है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी है, फिलहाल लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी नहीं हुआ है। यह आदेश जारी होने के पहले ही उज्जैन बार एसोसिएशन के निर्वाचन अधिकारी का फैसला सामने आ गया है। अभी अभिभाषकों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बार चुनाव में 1290 मतदाता भाग लेने वाले थे, मगर लॉक डाउन की वजह से चुनाव को आगामी तारीख तक स्थगित किया गया है।