उज्जैन। शनिवार की उज्जैन की सबसे बड़ी खबर यह सामने आई है कि उज्जैन में भी lock-down बढ़ा दिया गया है अब अगले आठ तक लाॅक डाउन रहेगा । इसे लेकर उज्जैन के जनप्रतिनिधियों ने पुष्टि भी कर दी है। “उज्जैन चर्चा” के माध्यम से सबसे पहले खबर देखिए।
इंदौर में लॉकडाउन बढ़ाने की खबर आने के बाद यह भी तय हो गया था कि धार्मिक नगरी उज्जैन में भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है । इसे लेकर सबसे महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। उज्जैन में 8 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। उज्जैन के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक पारस जैन ने इस बात की पुष्टि की है । विधायक पारस जैन ने बताया कि उज्जैन में अगले 8 दिनों तक लॉकडाउन रहेगा। इसमें सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 6 घंटे तक किराने की दुकानों की छूट रहेगी । इसके अतिरिक्त सब्जी के ठेले और दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर छूट का प्रावधान रहेगा। इसके अतिरिक्त बड़े उद्योग चालू रहेंगे जबकि शहर भर बंद रहेगा। सड़क पर अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लाॅ डाउन बढ़ाया जाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने उज्जैन चर्चा के संवादाता से चर्चा के दौरान कहा कि सभी ने भी लॉकडाउन को लेकर सहमति दे दी है।