उज्जैन। फ्रीगंज में 4 बदमाशों ने एक युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग की। घटना में युवक की हालत गंभीर है , उसे जिला अस्पताल से इंदौर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महामृत्युंजय द्वार के समीप रहने वाले लोकेश उर्फ़ काजू नामक युवक पर एपीएम कांप्लेक्स के समीप फ्रीगंज इलाके में मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने दिनदहाड़े लोकेश पर फायरिंग की। इस घटना के बाद मौके से कुछ कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा चलाई गई एक गोली लोकेश को लग गई , जिसके बाद वह मोटरसाइकिल से भागता हुआ चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में पहुंचा। चिमनगंज मंडी के समीप वाहन खड़ा कर गिर गया।
इसके बाद लोगों की भीड़ ने उसे अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में लोकेश का उपचार किया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया है ।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि किन बदमाशों ने लोकेश पर फायरिंग की थी इसके अलावा घटना के कारणों की जांच भी चल रही है।
इसी बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक इस पूरे मामले में चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की राजीव नगर में रहने वाले आयुष उर्फ बच्चा का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों के नाम भी पता चले हैं । बताया जाता है कि तात्कालिक विवाद के चलते ही फायरिंग हुई है । पुलिस के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया गया है। पुलिस को घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी वीडियो भी मिले हैं।