उज्जैन। उज्जैन में सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है। पुलिस धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज कर रही है । इसके बावजूद अगर लोगों द्वारा सतर्कता नहीं बरती गई और सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो 19 के बाद भी लॉक डाउन की समस्या झेलनी पड़ सकती है।
उज्जैन में कोरोना का कर्फ्यू को लेकर गरीबों की कमर टूट रही है जबकि मध्यम वर्गीय परिवार भी बेहद परेशान है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू का पालन करना बेहद जरूरी है। हालांकि कई समाज के दुश्मन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से सभी लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा तमाम तरीके से प्रतिबंध लगाए गए हैं, इसका पालन कई लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में उज्जैन में हालात नहीं सुधरने पर कर्फ्यू आगे भी बढ़ सकता है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला लगातार सख्ती करने के निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्वारा भी अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज होना शुरू हो गया है । इसके अलावा नियम तोड़ने वालों को मौके पर ही सबक भी सिखाया जा रहा है।
उज्जैन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि वे समाज हित में सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। इसके अलावा यदि कोई पालन नहीं करता है तो उसे भी समझाइश दी जाए। जनता के सहयोग के बिना कोरोना जंग जीतना नामुमकिन है। उज्जैन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी (आईएएस) ,अनुविभागीय अधिकारी गोविंद कुमार दुबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान, आकाश भूरिया, डॉ रविंद्र वर्मा सहित जिले भर के 12 सौ से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है ।