उज्जैन। उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी के दबंग नेताओं में जिनकी गिनती होती है उनमें उज्जैन दक्षिण के पूर्व विधायक शिवा कोटवानी भी शामिल है । बड़े दुख के साथ यह खबर लिखने में आ रही है कि पूर्व विधायक श्री कोटवानी का निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में उपचाररत थे।
पूर्व विधायक शिवा कोटवानी पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के करीबी नेता माने जाते रहे हैं। उज्जैन में सिंधी समाज की ओर से नेतृत्व करने वाले श्री कोटवानी दबंग नेताओं के साथ-साथ पार्टी में काफी गहरी पैठ रखने वाले नेताओं मे शुमार थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किन कारणों से श्री कोटवानी का निधन हुआ है मगर वर्तमान में चल रही कोरोना के चलते आम लोगों में दहशत का माहौल है।
उज्जैन में लगातार लोगों की मौत हो रही है। हालांकि श्री कोटवानी की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। बताया यह भी जा रहा है कि श्री कोटवानी के बड़े भाई मनोहर कोटवानी का भी सुबह ही निधन हो गया है।