उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के एक और पुजारी का दुखद निधन हो गया है। बताया जाता है कि पिछले 3 दिनों से पुजारी बीमार चल रहे थे।
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन पंडित का पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उपचार के दौरान निधन हो गया था। कोरोना काल में महाकालेश्वर मंदिर के एक और पुजारी का दुखद निधन हो गया है । मंदिर के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुजारी महेश उस्ताद का निधन हो गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के प्रकोप के चलते उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। महेश उस्ताद के भतीजे भरत शर्मा ने बताया कि 20 दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें माधव नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह उनका निधन हो गया।