उज्जैन। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 26 अप्रैल तक lock-down लगा दिया गया है। लॉकडाउन को लेकर उज्जैन चर्चा ने शहर के लोगों से अपनी राय मांगी थी। इसके तहत एक सर्वे भी कराया गया था। इस सर्वे में वोटिंग के आधार पर जो परिणाम आए हैं उसमें 62% लोगों का ऐसा कहना है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और इसका सख्ती से पालन भी होना चाहिए ताकि संक्रमण को पूरी तरह रोका जा सके। इसके अलावा 38% लोगों ने लाख डाउन नहीं लगाने की पैरवी की है। हम आपको बता दें कि सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने वोटिंग की है।