आखिरकार नूरी खान ने तोड़ दिया रोजा!

उज्जैन/इंदौर। वर्तमान समय में नर सेवा को नारायण सेवा मानकर जो लोग दूसरों की खिदमत कर रहे हैं मालिक उन्हें भी देख रहा है । ऐसी एक शख्सियत नूरी खान है, जिन्होंने इंसानियत के खातिर अपना 22वां रोजा तोड़ दिया..।

मुस्लिम समाज को रमजान का साल भर तक इंतजार रहता है। रमजान के दिनों में सभी रोजे रखकर मालिक का शुक्रिया अदा किया जाता है । नूरी खान जो कि कांग्रेसी नेत्री है वे बचपन से ही रोजे रखकर सभी नियमों का कड़ाई से पालन करती आ रही है। वे पिछले दिनों असम चुनाव में गई हुई थी, उनके शौहर रकीबउद्दीन बड़ी संख्या में एक बार फिर चुनाव जीतकर तीसरी बार विधायक बन चुके हैं । वे अपने शौहर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ईद का त्यौहार मनाना चाहती थी, मगर कोरोना काल के संकट के कारण उन्हें बीच में ही लोग लौटना पड़ा। उन्हें लगातार लोग सेवा कार्य और मदद की गुजारिश करते हुए फोन लगा रहे थे । गुरुवार को जब इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी, तो उनके पास दूरदर्शन में कार्यरत मनोहर लाल राठौर के पुत्र का फोन आया। उन्होंने कहा कि उनके पिता को अर्जेंट बी पॉजिटिव ब्लड के प्लाज्मा की जरूरत है। नूरी खान ने एक पल भी संकोच नहीं किया और रोजा तोड़ते हुए इंदौर के अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट कर दिया । इसके बाद वे उज्जैन के लिए रवाना हुई । उल्लेखनीय है कि नूरी खान ने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दवा, गोली और अन्य जरूरी मदद के लिए भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है। प्लाज्मा डोनेट को लेकर भी वे सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। 

Leave a Reply

error: