उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के संभागआयुक्त ,आईजी ,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को संबोधित किया । मुख्यमंत्री ने ने कहा कि 1 जून से लागू होने वाले अनलॉक की गाइडलाइन आज देर शाम तक जारी कर दी जाएगी । गाइड लाइन पर 30 मई को ,जिला , ब्लाक , ग्राम एवम नगरीय क्षेत्र में वार्डस की आपदा प्रबंधन समिति द्वारा विचार किया जाएगा तथा इन्हें लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण को जन आंदोलन बनाया जाएगा। उन्होंने तीसरी लहर को लेकर अभी से तैयारियां करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार विकसित करना होगा। वी सी में बृहस्पति भवन में संभागायुक्त श्री संदीप यादव ,एडीजी श्री योगेश देशमुख , कलेक्टर श्री आशीष सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर खण्डेलवाल शामिल हुए