उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज उज्जैन अनुभाग की राजस्व टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर भूमि सीमा दर्ज 47.38 हेक्टेयर शासकीय भूमि गाईड लाइन के अनुसार जिसका अनुमानित 200 करोड़ रुपये होता है, आज आधिपत्य में ली गई। कुल 46 सर्वे नम्बर की उक्त भूमियाँ ग्राम धतरावदा, नीमनवासा, लालपुर स्थित हैं। इन भूमियों पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा खेती की जा रही थी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज दोपहर पूर्व नगर भूमि सीमा में दर्ज उक्त शासकीय भूमि का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं आधिपत्य में लेने के निर्देश दिये। निरीक्षण में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय, तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा एवं अन्य राजस्व का अमला साथ था। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के प्रयासों से अभी तक 1100 करोड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त हो चुकी है।
एसडीएम श्रीमती कल्याणी पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आधिपत्य में ली गई उक्त भूमि औद्योगिक प्रयोजन, आवासीय होस्टल, 32वी बटालियन के लिये आवासीय प्रयोजन हेतु तथा यूडीए को आवासीय प्रयोजन हेतु आवंटित करने का प्रस्ताव किया गया है।
आधिपत्य में ली गई जमीन का विवरण इस प्रकार है :-
ग्राम धतरावदा की सर्वे क्रमांक 117/1/, 132/(1, 2, 3, 4), 134/(1, 2, 4), 135/1/(1, 2, 3), 135/2, 136, 137/1/2, 137/2, 138/(1, 2, 3, 4), 138/4, 139/1/1 कुल रकबा 11.761 हेक्टेयर गाईड लाइन अनुसार बाजार मूल्य 17.64 करोड़ रुपये। औद्योगिक प्रयोजन के लिये प्रस्तावित यह भूमि तीन नम्बर नाके के पास धतरावदा में स्थित है।
ग्राम नीमनवासा की सर्वे क्रमांक 144, 145/1/1/1, 145/2/2, 146/1/1, 146/2, 147/2/1, 151/1 कुल 6.584 हेक्टेयर भूमि गाईड लाइन अनुसार मूल्य 39.5 करोड़ रुपये। आवासीय प्रयोजन की यह भूमि महामंगल सिटी एवं मणि नगर के बीच स्थित है। उक्त भूमि को होस्टल एवं आवासीय प्रयोजन के लिये प्रस्तावित किया गया है। ग्राम मालनवासा की सर्वे क्रमांक 18/2 एवं 19/2 कुल रकबा 0.429 हेक्टेयर गाईड लाइन अनुसार मूल्य 51 लाख 48 हजार रुपये। आवासीय प्रयोजन के लिये आरक्षित इस भूमि को उज्जैन विकास प्राधिकरण को विकसित करने हेतु प्रस्ताव किया गया है। ग्राम लालपुर की सर्वे क्रमांक 79/1/1, 79/1/2, 79/1/3, 79/1/4, 79/1/5, 79/1/7, 52/min2 कुल रकबा 12.928 हेक्टेयर अनुमानित बाजार मूल्य 84.56 करोड़ रुपये। औद्योगिक प्रयोजन की यह भूमि पंचक्रोशी मार्ग पर बाल सम्प्रेषण गृह के सामने स्थित है। लालपुर की सर्वे क्रमांक 39/(5, 6), 44/5 कुल रकबा 4.380 हेक्टेयर औद्योगिक प्रयोजन की यह भूमि सोयाबीन प्लांट एवं पटवारी प्रशिक्षण शाला के समीप स्थित है। ग्राम लालपुर की सर्वे क्रमांक 84 की भूमि कुल रकबा 3.375 हेक्टेयर औद्योगिक प्रयोजन की यह भूमि पंचक्रोशी मार्ग पर लालपुर ग्राम के समीप पशु चिकित्सालय के पीछे रेलवे ट्रेक के समीप स्थित है। ग्राम धतरावदा की सर्वे क्रमांक 142, 144/(1 व 2), 145/(2 व 3), 146 एवं 147 की कुल 7.929 हेक्टेयर भूमि आवासीय प्रयोजन की इस भूमि को 32वी बटालियन को देने का प्रस्ताव किया गया है। उक्त भूमि लालपुर-धतरावदा मार्ग पर शुभलाभ कॉलोनी के पास स्थित है।