उज्जैन कलेक्टर के भू माफियाओं को 77 करोड़ का फटका

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज उज्जैन अनुभाग की राजस्व टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए नगर भूमि सीमा दर्ज 12.86 हेक्टेयर शासकीय भूमि गाईड लाइन के अनुसार जिसका अनुमानित 77.13 करोड़ रुपये होता है, आज कब्जे में ली गई। कुल 14 सर्वे नम्बर की उक्त भूमियाँ एमआर-4 पांड्याखेड़ी, पिंगलेश्वर रोड, केसरबाग कॉलोनी के निकट व प्रधानमंत्री आवास योजना मक्सी रोड के पीछे स्थित हैं। इन भूमियों पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा खेती की जा रही थी। एसडीएम श्री संजीव साहू द्वारा कब्जे में ली गई उक्त शासकीय ज़मीनों को लोक सम्पत्ति प्रबंधन माध्यम से विक्रय, औद्योगिक योजना प्रयोजन एवं प्रस्तावित पिछड़ा वर्ग 500 सीटर बालिका छात्रावास व 180 सीटर आदिम जाति छात्रावास के लिये आवंटित किया जाएगा। नगर भूमि सीमा दर्ज शासकीय भूमि जो कि नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा आवासीय घोषित की गई है, पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा खेती की जा रही थी। राजस्व टीम द्वारा आज मौके पर जाकर जमीन को कब्जे में लेने की कार्यवाही की गई। जो जमीन कब्जे में ली गई, विवरण देते हुए एसडीएम श्री संजीव साहू ने बताया कि
•सर्वे नम्बर 127/1/3 सर्वे नम्बर 129/1/4, सर्वे नम्बर 129/1/5, सर्वे नम्बर 128/2, 130/2, 134/1/3, 134/1/5, 135/1/2 व 139 की कुल 6.186 हेक्टेयर जमीन जिसका बाजार मूल्य 44 करोड़ 53 लाख रुपये है। यह जमीन एमआर-4 पर स्थित है।
•इसी तरह ग्राम पांड्याखेड़ी के ही सर्वे क्रमांक 30/1, 31, 32, 33 की कुल भूमि 4.390 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य गाईड लाइन अनुसार 25 करोड़ 28 लाख रुपये है। यह जमीन पांड्याखेड़ी गांव में पिंगलेश्वर रोड पर स्थित है।
•सर्वे नम्बर 156/2 की जमीन 1.547 हेक्टेयर जो कि मक्सी रोड के केसरबाग कॉलोनी के निकट स्थित है, की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 95 लाख रुपये है।
•ग्राम पंवासा की सर्वे क्रमांक 132/3 की जमीन 0.742 हेक्टेयर जो मक्सी रोड स्थित नगर निगम की प्रधानमंत्री आवासीय कॉलोनी के पीछे है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 2.37 करोड़ रुपये है, पर आज कब्जा लिया गया है।
कब्जे में ली गई जमीन में से ग्राम पांड्याखेड़ी के एमआर-4 पर स्थित जमीन को लोक सम्पत्ति प्रबंधन के माध्यम से विक्रय हेतु, ग्राम पांड्याखेड़ी में पिंगलेश्वर रोड पर कब्जे में ली गई जमीन पर औद्योगिक प्रयोजन के लिये व मक्सी रोड पर केसरबाग कॉलोनी के पीछे की जमीन पर पिछड़ा वर्ग छात्रावास (500 सीटर) बालिका के लिये तथा नगर निगम की प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी के पीछे कब्जे में ली गई जमीन पर आदिम जाति छात्रावास (100 सीटर) हेतु प्रस्तावित किया गया है।
उज्जैन और कोठी महल तहसील में नगर भूमि सीमा की ऐसी ही कुल 279 हेक्टेयर भूमि को चिह्नांकित किया गया है जिसका क़ब्ज़ा आगामी १ सप्ताह में प्राप्त कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: