उज्जैन । संयुक्त भागीदारी योजना में संबंधित गोदाम संचालक द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने एवं जमा स्कंध कीट ग्रस्त होने के कारण कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देष पर क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस उज्जैन द्वारा जिले के दो गोदाम को आगामी एक वर्ष के लिये ब्लेक लिस्टेट कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम एल मारू द्वारा बताया गया कि जिले में तराना शाखा अंतर्गत जेव्हीएस गोदाम मॉ अम्बे वेयर हाउस में वर्ष 2017-18 का उपार्जित गेंहूँ 419 बोरे गेंहूँ 339, 552 क्वि. गेंहूँ एवं वेयर हाउस षाखा खेड़ाखजुरिया अंतर्गत राधिका वेयर हाउस 2017-18 का 1032 बोरे वजन 578.21 क्वि. गेंहूँ गोदाम संचालक द्वारा उचित रख रखाव नहीं करने एवं गेंहूँ खराब होने करने पर संबंधित गोदाम संचालक से खराब गेंहूँ राशि की वसूली की कार्यवाही क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस कॉप्रोरेशन उज्जैन द्वारा करली गई है । संयुक्त भागीदारी योजन में संबंधित गोदाम संचालक द्वारा गंभीर लापरवाही बरतने एवं जमा स्कंध कीट ग्रस्त होने के कारण कलेक कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देष पर क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस उज्जैन द्वारा उक्त दोनो गोदाम को आगामी एक वर्ष के लिये ब्लेक लिस्टेट कर दिया गया है।