वनडे में नंबर-1 की रैंकिंग आगे भी बनाए रखने के लिए टीम इंडिया को आज बेंगलुरु में जीत हासिल करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची है. भारतीय टीम ने करीब तीन साल बाद नंबर-1 की रैंकिंग हासिल की है. इससे पहले भारतीय टीम नवंबर 2014 में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी.
विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ कर यह उपलब्धि हासिल की है. इस मुकाबले से पहले भारत और द. अफ्रीका के 119-119 अंक थे और अफ्रीकी टीम दशमलव गणना में भारत से आगे थी. इंदौर वनडे जीतकर भारत के 120 अंक हो गए.