टीवी पर नहीं आएगी रवीना टंडन की ये फिल्म, इस कंटेंट पर है विवाद

इसी साल 14 जुलाई को रिलीज हुई रवीना टंडन की फिल्म शब के टीवी टेलीकास्ट पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है. सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में होमोसेक्सुएलिटी और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे मामलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है. सेंसर ने  ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है.

इस पर फिल्म के निर्देशक ओनिर ने माई ब्रदर निखिल और मूनलाइट जैसी फिल्मों का उदाहरण पेश किया है. उनका कहना है कि ये दोनों फिल्में भी होमोसेक्सुएलिटी के मुद्दे पर ही बनीं थी और टीवी पर भी दिखाई गई थी. फिर  शब का टीवी टेलीकास्ट क्यों नहीं किया जा सकता?

Leave a Reply

error: