सलमान खान की पहली सैलरी थी 75 रु, अब एक TV एपिसोड का लेते हैं 11 करोड़

सलमान खान आज हाइएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. खबरों के मुताबिक उन्हें ‘बिग बॉस 11’ के एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी महज 75 रुपये थी.

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मेरी पहली सैलरी 75 रुपये थी. मैं ताज होटल के किसी शो में ग्रुप में डांस कर रहा था. मेरा कोई दोस्त वहां डांस कर रहा था. वो मुझे वहां ले गया. मैंने फन के लिए ये किया था. इसके बाद एक सॉफ्ट ड्रिंक ब्रॉन्ड के लिए मुझे 750 रुपये मिले. उसके बाद बहुत समय तक 1500 रुपये मिलते रहे. ‘मैंने प्यार किया’ के लिए मुझे 31,000 रुपये मिले थे, लेकिन बाद में उसे बढ़ा कर 75000 रुपये कर दिया गया था.

Leave a Reply

error: