उज्जैन | नगर निगम के अमले ने बुधवार को तराना-कानीपुरा रोड तिराहे से 15 दुकानों का अतिक्रमण हटाया। दोपहर में पहुंचे अमले को विरोध का सामना भी करना पड़ा। दुकानदारों ने यह भी कहा कि हमें मोहलत भी नहीं दी। उपायुक्त सुबोध जैन के अनुसार यहां पर निगम रोटरी बनाएगा। इसी क्रम में अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने बताया अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस भी दे चुके हैं। इसके बावजूद सामान नहीं हटाया।
तराना-कानीपुरा रोड तिराहे पर देवास रोड स्थित तरणताल की रोटरी जैसी राेटरी बनाई जाएगी। जैन का कहना है अतिक्रमण पूरी तरह हटने के आठ दिन में रोटरी का काम शुरू कर दिया जाएगा। निगम की जेसीबी नेे अस्थाई अतिक्रमण तोड़े। शाम तक दुकानों का सामान हटाने का दौर जारी था।
मंडी से हटाया गैर व्यवसायी का अतिक्रमण
कृषि उपज मंडी प्रांगण के नवीन कार्यालय भवन के पीछे स्थित गैर कृषि उपज व्यवसायी ट्रैक्टर गैरेज का कार्य करने वाले अंगद ट्रैक्टर गैरेज के अतिक्रमण को बुधवार को हटा दिया गया। पिछले दिनों मंडी में चले स्वच्छता अभियान में गैरेज संचालक द्वारा की गई गंदगी देखकर मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने मंडी सचिव को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। बोरमुंडला के अनुसार गली और प्रांगण के यातायात को बाधित कर ट्रैक्टर गैरेज संचालित किया जा रहा था।