लुटेरों के टोल पर फुटेज मिले, बदमाशों को तलाशने निकली पुलिस

उज्जैन | देवासरोड अभिलाषा कालोनी मार्ग पर ससुर के साथ बाइक पर ससुराल आ रही बहू के गले से सवा दो तोले का हार व डेढ़ तोला वजनी आधी चेन लूटकर ले जाने वाले बदमाशों के नरवर टोल पर पुलिस को फुटेज मिले है। बदमाश बाइक पर निकलते टोल के कैमरें में नजर आए है, जिसकी मदद से बदमाशों की तलाश शुरु गई है।

मुनिनगर निवासी सुभाष मंडलोई अष्टमी पूजन के लिए देवास मायके से बहू पूजा को लेकर मंगलवार दोपहर उज्जैन आ रहे थे। इसी दौरान अभिलाषा कालोनी मार्ग पर बाइक से आए बदमाश पूजा के गले से हार व आधी चेन झपटकर ले गए। घटना के बाद से ही पुलिस दो बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। टोल के अलावा अन्य जगह के फुटेज भी खोजे जा रहे है। इंदौररोड, बड़नगर व नागदा रोड तक पुलिस अलग-अलग दिशाओं में फुटेज तलाशने बुधवार को पहुंची। टीआई संजय वर्मा ने बताया फिलहाल सफलता नहीं मिल पायी। टीम बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी है।

Leave a Reply

error: