अब नहीं चलेगा ऑफिस आए और हाजिरी लगाकर घर चले गए, काम पूरा करें

उज्जैन | उपस्थित दर्ज करा कर घर चले गए। यह अब नहीं चलेगा। ऐसे कर्मचारियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्हें जो काम सौंपा है, उसे कराएं। संबंधित मेट, दारोगा, निरीक्षक गण देखें कि जिस कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज हुई है वे अपना काम कर रहे हैं या नहीं। महापौर मीना जोनवाल ने बुधवार को यह निर्देश दिए। उन्होंने नवरात्रि पर की जा रही सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए दशहरा, मोहर्रम, दीपावली पर विशेष सफाई अभियान चलानेे पर जोर दिया। महापौर ने कहा जिन स्थानों पर रावण दहन होते हैं। जिन मार्गों से पथ संचलन, जुलूस निकलते हैं, उन स्थानों और मार्गों विशेष पर रूप से कर्मचारियों को तैनात किया जाए। आयोजनों से पहले और आयोजनों के बाद भी सफाई करें। आयोजन,चल समारोह, जुलूस निकलने के बाद बड़े पैमाने पर गंदगी, कचरा फैला हुआ दिखाई देता है। सफाई कार्यक्रम कुछ इस तरह चलाएं कि सफाई कराई जा सके। इधर स्वच्छता अभियान के तहत महापौर ने सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू की मौजूदगी में 19 लाख से खरीदी मिनी एस्केवेटर पोकलेन वाहन का लोकार्पण किया। इस वाहन/मशीन के जरिए कच्चे नालों और छोटे नालों की सफाई का काम होगा।

Leave a Reply

error: