वैश्य पंचायत भवन में गरबोत्सव, बेस्ट कपल, किड्स व सीनियर सिटीजन अवार्ड दिए

उज्जैन | खंडेलवाल वैश्य पंचायत के तत्वावधान में बुधवारिया स्थित पंचायत भवन में गरबा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसमें समाज के महिला, पुरुष व बच्चे गरबा कर माता की आराधना कर रहे हैं। सचिव श्याम एस झालानी व महिला मंडल अध्यक्ष उषा झालानी ने बताया गरबा समापन पर बेस्ट गरबा के लिए कपल, बेस्ट किड, बेस्ट सीनियर सिटीजन अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम में बृजेंद्र सामरिया, अनिल गुप्ता, संजय शाहरा, रामचंद्र झालानी, डॉ. महावीर खंडेलवाल, डॉ. अजय गुप्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

error: