कालिदास अकादमी से गरबा खेलकर घर जा रही दो युवतियों से बाइक सवार दो बदमाशों ने आश्रय होटल मार्ग पर दुर्गा प्लाजा की ओर मुड़ते ही पर्स छीन लिया व तीन बत्ती की और भागे। दोनों युवतियों ने चोर-चोर का शोर मचाया व उनके पीछे स्कूटी दौड़ा दी। रास्ते भर दोनों युवतियों मदद को शोर मचाती रही लेकिन राहगीर आगे नहीं। इसी कारण लोति स्कूल के बाद बदमाश ओझल हो गए।
अरविंदनगर निवासी सपना पिता बाबूलाल लोधी व नेहा पिता वीरेन्द्र सिंह कुशवाह घटना के बाद घर पहुंची व परिजनों को साथ लेकर माधवनगर थाने आयी। जहां सीएसपी सतीश समाधिया व टीआई एमएस परमार को घटना की जानकारी दी। बताया कि पर्स में दो महंगे मोबाइल व दो हजार नकद समेत एटीएम कार्ड रखा था। संभवत: बाइक सवार बदमाशों ने अकादमी से ही पीछा किया। दुर्गाप्लाजा पर पर्स छीनने के दौरान हम गिरते हुए बची लेकिन बदमाशोंं के पीछे लोति स्कूल चिमनी तक पीछा भी किया। परिजनों ने बताया कि नेहा ने एमबीए किया व मुंबई में नौकरी कर रही है। पांच दिन पहले ही उज्जैन आई है। घटना के बार पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रात 12 बजे प्रकरण दर्ज कर लिया गया।