भाजपा के दस बागी नेताओं की घर वापसी..

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी के 10 बागी नेताओं की घर वापसी हो गई है । नगर निगम चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर कई भाजपा नेता बागी हो गए थे । उन्होंने बागी होकर चुनाव भी लड़ा था इसके बाद उन्हें भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।  अब इन बागी नेताओं को एक बार फिर भाजपा में शामिल कर लिया गया है । भाजपा में शामिल होने के बाद इन नेताओं का स्वागत किया गया भाजपा नेताओं की घर वापसी को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।  जिन भाजपा नेता को पार्टी से बाहर किया गया था वह अपने अपने क्षेत्र में काफी प्रभाव रखते हैं इतना ही नहीं भाजपा नेताओं का कई वार्डों में खासा दबदबा भी है।  किसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया है ।

Leave a Reply

error: