उज्जैन। आज कांग्रेस के कुछ नेता पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने देवास के क्षेत्र में महिला के साथ हुई घटना को लेकर अपना विरोध जताया । जब पुलिस अधीक्षक ने कुछ सवाल कांग्रेस नेताओं से प्रश्न पूछे तो वे बगलें झांकने लगे । कांग्रेस के नेताओं और प्रदर्शन करने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे लोगों को इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि महिला का नाम क्या है? इसके अलावा उन्हें पूरा घटनाक्रम भी पता नहीं था । इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने कांग्रेस नेताओं को भरोसा दिलाया कि वह पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देवासगेट क्षेत्र में सुरक्षा के और भी कड़े प्रबंध आने वाले समय में देखने को मिलेंगे । पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने कांग्रेस नेताओं के ज्ञापन को लेने के साथ-साथ यह भी जानकारी दी। उज्जैन जिले में पिछले दो माह में जितनी कार्रवाई हुई है उतनी कार्रवाई पूरे मध्यप्रदेश के किसी भी जिले में नहीं हो पाई है । जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार सहित कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कप्तान के जवाब गोबर संतोष जताया । इस दौरान पार्षद जितेंद्र तिलकर सहित चेतन यादव और अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।
महिला पार्षद ने जताया विरोध
विरोध प्रदर्शन करने पहुंची महिला पार्षद माया त्रिवेदी ने भी विरोध दर्ज कराया । उनका कहना था कि महिलाओं के मामले में पुलिस को और भी सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने देवासगेट के क्षेत्र में हुई घटना की निंदा भी की।