उज्जैन का उरजू आतंकी नहीं मददगार निकला

विक्रमसिंह जाट

Whatsapp number – 9827093651

उज्जैन। गुजरात एटीएस जिस उरजू को उज्जैन से अहमदाबाद ले गई है।  वह उरजू पुलिस का मददगार निकला है। उरजू ही आतंकियों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत है उसका आतंकियों के खिलाफ बनाए गए प्रकरण में गुजरात पुलिस भरपूर मदद ले रही है।

उल्लेखनीय है कि गुजराtत पुलिस ने पिछले दिनों अहमदाबाद में कासिम और उम्मेद नामक दो आतंकियों को पकड़ा था। दोनों आतंकियों के आईएसआईएस से संबंध होने की बात सामने आई थी। दोनों आतंकी यहूदियों के धार्मिक स्थल पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे । वे गुजरात चुनाव के ठीक पहले आतंकी हमला करना चाहते थे। गुजरात एटीएस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद जब उनसे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई। दोनों आतंकी पढ़े लिखे होने के साथ-साथ शातिर दिमाग वाले थे। बताया जाता है कि आरोपियों में से एक आतंकी ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से पढ़ाई भी की थी। इस दौरान वह दिल्ली भी गया था आरोपियों में शामिल एक आतंकी की पहचान दिल्ली में उरजू से हुई थी। उस समय उरजू ने आतंकी से बातचीत के दौरान यह बोल दिया था कि वह उज्जैन का रहने वाला है और उज्जैन में हथियार उपलब्ध हो सकते हैं। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके झूठ को सच मानते हो आतंकी उसे हथियार खरीदने के लिए अग्रिम राशि तक दे देगा। बताया जाता है कि आतंकी उरजू को हथियार खरीदने के लिए बतौर पेश की ₹20000 खाते में ट्रांसफर किए थे । इसके अलावा वहां शेष राशि हथियार मिलने पर देने वाला था। हांलाकि उर्दू के पास न तो  हथियार थे और नहीं वह राशि लौटा पाया।  उरजू लगातार झांसा दे रहा था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी आतंकियों के खिलाफ उरजू का उपयोग हथियार के रूप में पुलिस कर रही है। उरजू को पूरे मामले में गवाह बनाया जा रहा है। उसके धारा 164 के तहत गुजरात कोर्ट में बयान होने वाले हैं ।इसके बाद उसे रिहा किया जा सकता है । इस पूरे मामले में उरजू का नाम आतंकियों के साथ जोड़कर देखा जा रहा था । लेकिन उरजू का रोल कुछ भी नहीं निकला। उज्जैन पुलिस को पूरे मामले की अच्छी तरह जानकारी थी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए देश हित में किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को लिक नहीं किया।

 

Leave a Reply

error: