विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस के टिकट को लेकर देखिए रोचक खबर

भोपाल। विधानसभा चुनाव को भले ही 1 साल का समय बचा हो लेकिन अभी से टिकटों को लेकर सुझाव आना शुरू हो गए हैं । भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं ने एक कोडिंग लगा दिया है । इस होल्डिंग पर स्पष्ट लिखा है कि यदि कांग्रेस को मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीतना है तो 6 माह पहले प्रत्याशियों की घोषणा की जाए । इसके अलावा कई ओर सुझाव भी दिए गए हैं । फिलहाल विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग 1 साल का समय बचा है लेकिन कांग्रेस इस बार कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती है । इसीलिए कांग्रेस नेताओं की ओर से अभी से सुझाव दिया जा रहा है।  इतना ही नहीं भोपाल के कांग्रेस नेताओं ने जो होल्डिंग लगाया है उस पर कई और एसी बातें लिखी हुई है जो आमतौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा का विषय बनी रहती है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनकी बातों पर कितना अमल करते हैं यह तो वक्त बताएगा लेकिन इतना तो तय हो गया है कि इस बार कांग्रेस के नेताओं को विधानसभा चुनाव की टिकट तय करने में पसीने छूटने वाले हैं । हालांकि कांग्रेस नेताओं ने जो पीसीसी पर होर्डिंग लगाया है । उससे वह बड़े नेताओं का ध्यान अपनी बातों पर आकर्षित कराने में बखूबी कामयाब हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

error: